
हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती
विद्यार्थी की पहचान ज्ञान से होती है – अरुन कुमार
चकिया,चंदौली । भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत मूसाखांड , मुबारकपुर , भलुईयादाई ,मलहर, ढोढनपुर, सैदूपुर इत्यादि स्थानों पर धूम धाम से मनाई गई जयंती। मूसाखांड भलुईयादाई में युवाओं द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई जयंती। समस्त युवाओं द्वारा सामूहिक रुप से बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। समस्त युवाओं ने बाबा साहेब के जीवन पर अपना अपना विचार रखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक कुमार अरुण ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि मेरी प्रशंसा और जय-जय कार करने से अच्छा है, मेरे दिखाये गए मार्ग पर चलो। प्रत्येक छात्र का नामांकन विद्यालय में करा कर बच्चो को विद्यालय नियमित रूप से भेजे। शिक्षा से ही अपने सपनों को पूर्ण किया जा सकता है।
युवा पत्रकार अरुन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी की पहचान ज्ञान से होती है, फिर चाहे उनकी जाति, धर्म, या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। भाग्य से ज्यादा अपने आप पर विश्वास करो। भाग्य में विश्वास रखने के बजाय शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए। प्रतिदिन अपने लक्ष्य के प्रति लगे रहना चाहिए ।
उपस्थित संजय कुमार अरुण , अशोक कुमार अरुण, मंगल प्रसाद , लालब्रत प्रसाद , सुधाकर यादव, चंदन कुमार , मुन्ना प्रसाद, किशोर प्रसाद, सुनील कुमार, विशाल कुमार , नीरज कुमार ,रतीश कुमार , दिनेश कुमार ,सूरज कुमार , छोटे लाल यादव , आशु कुमार , सतीश कुमार, आदित्य कुमार , अभिषेक कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार , अजित कुमार , फेरु राम , पप्पू कुमार , कंकड़ राम, घनश्याम दास , लालतू प्रसाद , सौरभ कुमार, इशांत कुमार , परमार्थ गौतम इत्यादि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।