उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

चन्दौली:धानापुर में दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हुई हत्या,क्षेत्र में मची सनसनी

दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हुई हत्या,क्षेत्र में मची सनसनी

चंदौली धानापुरधानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार को दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ़ मुटुन यादव के रूप में हुई है। वह धनुषधारी बस के मालिक थे, जो अवही से बनारस रूट पर चलती है। दिनदहाड़े हत्या की घटना धानापुर थाना से चंद दूरी पर कस्बा में होने पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगी है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में आक्रोश हो गया और चहनिया धानापुर मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया है।


आपको बता दे की धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निवासी राजकुमार यादव उर्फ़ मुटुन यादव रोजाना की तरह बस स्टैंड पर हिसाब-किताब करने बाजार में पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ सात आठ गोलियां चलाईं। गोलियां उनके जबड़े और सिर में लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।


गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हमलावर हथियार लहराते हुए ब्लॉक की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनिया मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!