चंदौली चकिया के आबकारी इंस्पेक्टर बनने वाले हैं करोड़पति……..!

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चंदौली चकिया के आबकारी इंस्पेक्टर बनने वाले हैं करोड़पति।
साहब की छत्रछाया में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध रूप से ओवर रेट पर देसी शराब,
कहीं कोई झोले में रख बेंच रहा तो कहीं पर शटर के नीचे से और कहीं खेत में रखकर बेची जा रही है देसी शराब,
आबकारी इंस्पेक्टर की शायद मौन स्वीकृति है।
चकिया आबकारी इंस्पेक्टर की छत्रछाया से
थाना चकिया क्षेत्र में उचेहरा चट्टी,हेतिमपुर सहित चकिया में मार्केट में समय से पहले अवैध रूप से ओवर रेट पर देसी शराब बिक रही है, ऐसे 6 मामले चंदौली पुलिस कप्तान सहित आबकारी कमिश्नर को व्हाट्सएप के द्वारा भेजे गए हैं,
आपको बताते चलें इन शराब के ठेके के वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुए थे
सूत्रों के अनुसार मोटा सुविधा शुल्क लेकर आबकारी इंस्पेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं कि, आज भी उन्हीं शराब के ठेकों पर उसी तरीके से अवैध रूप से शराब बिक रही है शायद इन शराब के ठेकों से चकिया आबकारी इंस्पेक्टर साहब बनेंगे करोड़पति।
अगर साहब ने सुविधा शुल्क नहीं लिया तो आज भी उन्हीं ठेकों पर कैसे बिक रही अवैध तरीके से समय से पहले ओवर रेट पर देसी शराब?
मामला 24 जून 2025 समय सुबह के 08:00 बजे से पहले का मामला।