उत्तर प्रदेशचंदौली
84 फीट भव्य बुद्ध की मूर्ति का हुआ शिलान्यास

अरविंद सिंह मौर्य चकिया 8850543166

चंदौली…
इलिया । बुद्ध विहार महामाया सेवा संस्थान शीहर सलया के बौद्ध प्रांगण में 84 फिट भव्य बुद्ध प्रतिमा का शिलान्यास किया गया जिसमें दोनों गांव के नागरिको मे बहुत अधिक उत्साह और हर्ष देखा गया इस संस्था के अध्यक्ष गुलाब तथा अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे,

जिसमें पुज्य भिख्यू धम्मपुऋ महाफेरू भिख्यु अनन्त फेरु,भिख्यु धम्म दर्शी,पुज्य भिख्यु महेंद्र शाक्य, तथा कन्हैया मास्टर, नंदलाल, बलवंत सिंह मौर्य, लालजी मौर्य, विनीत मीडिया प्रभारी, नंदलाल सिंह मौर्य, दशरथ मौर्य, वासुदेव मौर्य, तथा अन्य संस्था के सदस्य और भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे जिसमें सभी लोगों ने बौद्ध धर्म के मार्ग पर चलने संकल्प लिया और वहां उपस्थित सभी लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
