उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

चकिया शिकारगंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर महाशिवरात्रि पावन पर्व पर दूसरे दिन कजरिया मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही  , मेले में गुड़िया जलेबी , चाट पकौड़ी , मेले में झूला , चंद्रप्रभा नदी के तट पर  बाटी, चोखा, दाल, चावल, चूरमा, का भी आनंद लिया

चकिया शिकारगंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर महाशिवरात्रि पावन पर्व पर दूसरे दिन कजरिया मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही  , मेले में गुड़िया जलेबी , चाट पकौड़ी , मेले में झूला , चंद्रप्रभा नदी के तट पर  बाटी, चोखा, दाल, चावल, चूरमा, का भी आनंद लिया रात्रि में, शानदार बिरहा का आयोजन किया गया था कलाकार प्रीति पाल , ओमप्रकाश दीवाना, बिरहा का चांर चांद लगाए,


बिरहा का उद्घाटन मुख्यअतिथि विकास आजाद, विशिष्ट अतिथि, भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी  राजकुमार जायसवाल ने फीता काटकर,  शुभारंभ  किया गया
बिरहा बिरहा गायक द्वारा वीर रस, फगुआ, कजरी, लोगों का मन  मुग्ध दिया
मुख्य अतिथि, विकास आजाद ने, कहां की बाबा जागेश्वर नाथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा के नगरी में आने का सौभाग्य मिला, कहां की इसी तरह कार्यक्रम, आयोजित ऐतिहासिक रहा ,
और कहां की हर समाज की शिक्षा की, हो सकता है, समाज में नई ऊंचाई, ले जाने का शिक्षा है,
समाज का निर्माण एक अच्छे शिक्षा से ही मिल सकती है ,
डॉ भीमराव आंबेडकर जी संविधान में सबको जीने का अधिकार दिया
और कहां की मैं ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती, मेला समिति और प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं समिति इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहे

विशिष्ट अतिथि भावी प्रत्याशी राजकुमार जायसवाल ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, मेले में आए हुए सभी दर्शनार्थी  व  श्रोताओं का स्वागत अभिनंदन करता हूं



ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमें सेवा करने का सौभाग्य मिला इसी तरह आगे भी सेवा करता रहूंगा
श्री ने कहा की मैं प्रशासन , मेला समिति, सफाई कर्मी,  मेडिकल टीम ,व मीडिया बन्धुओं को आभार व्यक्त करता हूं

क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया, थानाअध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति प्रबंधक महंत अनूप गिरी, समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह रामपुर चौकी चार्ज अभिनव गुप्ता रामभरोस जायसवाल राजू गरी

विद्या भारती, राहुलभारती, आदित्य कुमार भारती, विजय भारती शमशेर अली, अभिषेक भारती, दिवाकर कुमार राव क्षेत्र पंचायत सदस्य, अंबेडकर भारती, चंद्रशेखर भारती सुखेन भारती , सुरेश, भारती, संजय,भारती, काजू सरदार , धर्मेंद्र मोदनवाल सुशील विश्वकर्मा किशन मोदनवाल अम्बुज मोदनवाल व मेडिकल का पीएससी  हजारों श्रोता मौजूद रहे
सफल संचालन बाबु लाल  भारती ने किया

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!