उत्तर प्रदेशचंदौलीराजनीती

शहाबगंज विकास खण्ड के कौड़िहार गांव में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रबुद्ध जन सम्मेलन अभियान के तहत अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डॉ. भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.  

चंदौली: शहाबगंज विकास खण्ड के कौड़िहार गांव में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रबुद्ध जन सम्मेलन अभियान के तहत अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डॉ. भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड विनय सागर ने कहा कि जाति व्यवस्था के खिलाफ एक योद्धा, सभी शोषितों और गुलामों के मानवाधिकारों के लिए एक सतर्क सेनानी और सामाजिक और आर्थिक अन्याय से मानवता को मुक्ति दिलाने वाले,महिलाएं का बलात्कार, दहेज हत्या, सांप्रदायिकता, कट्टरवाद, यौन उत्पीड़न, घरेलू और सामाजिक हिंसा, गरीबी आदि जैसे मुद्दों से लड़ने वाले के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर, ज्योतिवा फूले,सावित्री फूले, फातिमा सेख, नारायणा, पेरियार, ललई यादव, बाबू जगदेव, कांशीराम आदि के आंदोलन को आगे बढ़ाने का जो बीड़ा बडे़ भाई चंद्रशेखर आजाद ने उठाया है. उसमें आप सबका साथ जरूरी है.

 
विशिष्ट अतिथि गोरख नाथ बौद्ध ने कहा कि शोषितों दलितों आदिवासियों पिछड़ों और अल्प संख्यको के ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती ने भाई चंद्रशेखर जी को आजाद समाज पार्टी बनाने को मजबूर कर दिया. क्योंकि उन्होंने समझा कि जब तक शासन की बागडोर हमारे हाथ में नहीं होती हैं तब तक हमारे समाज पर हो रहा जुर्म और अत्याचार नहीं रूक सकता हैं.


अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर हिंदू समाज की सभी दमनकारी विशेषताओं के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक थे. लैंगिक समानता पर आधारित समाज का उनका सपना अभी साकार नहीं हुआ है और इसलिए उनके विचार सामाजिक पुनर्निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं जो महिला सशक्तिकरण का पक्ष लेते हैं. आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता की विचारधारा को भाई चंद्रशेखर जी देश के कोने कोने में आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जिसके लिए समाज का संगठित होना बेहद जरूरी है.


हीरालाल (एड हाईकोर्ट) ने कहा कि भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी एक पार्टी ही नहीं है, बल्कि बहुजनो की आवाज है. देश के कोने कोने में कहीं भी बहुजन समाज के लोगों पर यदि जुर्म और अत्याचार होता है तो वहां पहुंच कर न्याय दिलाने का काम आजाद समाज पार्टी और उनके कार्यकर्ता करते हैं. संबोधन के अन्त में सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयो को बंद करने के आदेश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश को मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए. क्योंकि पाठशाला से ही डॉक्टर, इंजिनियर, डीएम, एसपी और जज मिलेंगे मधुशाला से नहीं.


जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए संगठन बनाओ सरकार लाओ का नारा बुलंद किया और बडे़ भाई एड चंद्रशेखर आजाद के विचारों को जन जन तक पहुंचाने और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)की मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया.
कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ प्राण बाहु ने किया.


इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार ने कहा इस बार 2026 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक कदम आगे बढ़कर समाज सेवा के रूप में शहाबगंज विकासखंड सेक्टर नंबर 3 से आजाद समाज पार्टी से टिकट मिलता है। तो चुनाव लड़कर जन सेवा करेंगे तथा लोगों के दुख सुख में बराबर शामिल रहेंगे।


इस दौरान उपस्थित, चंद्र भास्कर, जियूत राम, डॉ. नंदलाल महादेवन, देवा कुलकर्णी, सद्दाम गाजीपुरी, सुरेश बागी, सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने कार्यक्रम में संबल प्रदान किया. अंत में उपस्थित लोगों ने काफी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. पार्टी की नीतियों पर निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से कार्य करने का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!